STORYMIRROR

दिनेश कुमार कीर

Inspirational

4  

दिनेश कुमार कीर

Inspirational

औरतों का त्रिया चरित्र...

औरतों का त्रिया चरित्र...

2 mins
569


एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया,जहां एक जवान औरत पानी भर रही थी. उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती है?


इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी "बचाओ... बचाओ..."


उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुए की तरह दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही है, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आए और आपको खूब पीटें और इतना पीटे की आपके होश ठिकाने लग जाए। 


यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा "मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था।" 


तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला। इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए।गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? 


औरत ने कहा "मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती।" गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आदर सत्कार किया और उसको इनाम भी दिया।


जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि "अब समझ में आया औरतों का त्रिया चरित्र... ?'"


अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख-चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी...


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational