STORYMIRROR

Ritu Rose

Drama Action Inspirational

4  

Ritu Rose

Drama Action Inspirational

औरत

औरत

1 min
267

दुखों का ज़हर पीती आई हंसकर जिंदगी जितनी आई

 औरत दुर्गा है औरत काली है औरत मर्द से शक्तिशाली है

1

मर्द ने पैरों की जूती सदा बना कर रखा

क्या बीती है इस के दिल पर कभी ना उसने सोचा

क्या सोचेंगे छोटे दिल के क्या औरत की परेशानी है

दुखों का

औरत

2

बनती है जननी वह जन्म देती मर्द को

खुशियों से पी जाती है सारे दर्द को

देवी है दुर्गा है यह सृष्टि की रचयिता है

इसमें तो समाई है सारी शक्तियां

औरत तो कुदरत की अनमोल निशानी है

दुखों का

औरत

3

मानते नहीं मर्द पहचानते नहीं मर्द

धन की दाता लक्ष्मी शक्ति की दाता दुर्गा जी विद्या की दाता सरस्वती

औरत की महानता सूरज शालू रोज सबको बतानी है।


Rate this content
Log in

More hindi story from Ritu Rose

Similar hindi story from Drama