STORYMIRROR

Iyaz Multani

Inspirational

1  

Iyaz Multani

Inspirational

आरज़ू

आरज़ू

1 min
613

रेहान नाम का एक लड़का है। उससे जो काम नहीं होता है या उसे लगता है की ये काम नहीं हो पायेगा तो वो काम छोड़ देता है, मतलब वो उस काम से भाग जाता है। उसे क्रिकेट खेलना, मूवी देखना, वीडियो गेम खेलने का बहुत शौख है और सबसे ज्यादा घूमने का शौख है। हर दम घूमने जाने का प्लान बनाता पर उसके दोस्तों के कारण जाने का नहीं होता है। जिंदगी का लक्ष्य समय-समय में बदलता रहता है पर उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य आर्मी में जाना है। उसके लिए वो मेहनत भी बहुत करता है पर अभी तक वो कामयाब नहीं हुआ। यही काम से वो नहीं भाग रहा है जैसे वो दूसरे काम से भाग जाता है अगर वो काम न हो रहा हो। 


Rate this content
Log in

More hindi story from Iyaz Multani

Similar hindi story from Inspirational