यह न सोचना
यह न सोचना
मुझे आसमान की ऊंचाई दिखा कर
यह न सोचना कि मैं उस उंचाई से डर जाउंगी,
मैं उस पंछी की तरह हूं जो
हर दिन उड़ान भरने का होंसला रखता है।
मुझे रोते हुए देख कर
यह न सोचना कि मैं कमजोर हूं,
मैं उस फूल की तरह हूं
जिसका स्वभाव ही खिलते रहने का है।
मेरी मंजिल में रुकावट पैदा करके
यह न सोचना कि मैं रुक जाउंगी,
मैं उन लहरों की तरह हूं जो
चट्टानों को भी पार करने की ताकत रखती है।
मुझे चुनौती दे कर यह न
सोचना कि मैं हार जाउंगी,
मैं उस चांद की तरह हूं जो अमावस्या के बाद
पूनम तक अपनी चमक को
हासिल कर के रहता है।
मुझे शांत देख कर
यह न सोचना कि मैं चुप हूं,
मैं उस शेरनी की तरह हूं जो वक्त
आने पर दहाड़ भी सकती है।
हां, मैं आज की लड़की हूं, और यह
बिलकुल न सोचना कि मैं किसी से कम हूं।
