ये लड़के भी कमाल हैं
ये लड़के भी कमाल हैं
ये लड़के भी कमाल हैं,
करते रहते धमाल हैं।
यारी का तो,
इनका लैवल ही जोरदार है।
और पापा की डॉट से,
इनका बुरा हाल है ।
समझना मुशकिल है इन्हें,
ये तो हर बात में बेमिसाल है।
वक़्त कैसा भी हो,
हमेशा हंसते हुए दिखते हैं।
उस तिनके वाले झूठ के पीछे,
अपने आँसुओं को छिपाते हैं।
कभी पूछो कि क्या हुआ हैं ?
तो, मुझे क्या होगा पागल कहकर टाल देते हैं।
ये लड़के भी कमाल हैं,
करते रहते धमाल हैं।
