याद में तेरी
याद में तेरी
प्यार मैं तुमसे करता हूँ
दिलो जान से करता हूँ
हर पल तेरी खयालो मैं
यादो मे दुबा रहता हूँ
रात दिन एक लगते है
तस्वीर मै तेरी देखता हूँ
कब मिलना होगा हमारा
वो तारीख मैं गिनता हूँ
अब दूरी ना सहनी मुझे
खोनेसे तुझे मैं डरता हूँ।

