STORYMIRROR

Devyani Sisodia

Abstract

4  

Devyani Sisodia

Abstract

वक़्त

वक़्त

1 min
190

जिस को वक्त़ रहते पकड़ लिया

तो सारी ख्वाहिशें पूरी हैं।

और जो छोड़ दिया तो जिंन्दगी के

असल मायने एक सबक बनकर सामने हैं।


वक्त़ जो किसी चीज की कीमत बताता है,

फिर चाहे वो चीज मिलने से पहले हो या

उसके चले जाने के बाद वक़्त सब बताता है।


वक्त़ जो अपनों के साथ बिताते समय

कब निकल जाता है पता नही चलता है,

और जब अपनो से दूर होते है तो काटते नहीं कटता है

ये वक्त़ ही तो है जो वक्त़ की अहमियत बताता है।


इसलिए इस वक्त़ को पकड़कर

जि़न्दगी की सारी ख़्वाहिशें पूरी करो,

क्योंकि वक्त़ बीत रहा है, 

हाँ वक़्त बीत रहा है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Devyani Sisodia

Similar hindi poem from Abstract