उम्मीद
उम्मीद
पूरी दुनिया जिस चीज़ पर कायम है
वो "उम्मीद" है।
मगर कितनों के पास है ये?
मैं पूरे आश्वासन के साथ ये कह सकती हूं
कुछ लोग ही इसे जीने का तरीका समझते हो
मगर कुछ लोगों ने "उम्मीद" को भी खत्म कर दिया है।
नहीं जानती कि वो सही हैं या नहीं ?
मगर बिना किसी मक़सद के जीवन जीना ,
आपको सिर्फ़ दिन - ब - दिन ख़त्म करता जाता है।।
