STORYMIRROR

Sumit Soni

Abstract

4  

Sumit Soni

Abstract

तलाक़

तलाक़

2 mins
500

वो घर जहाँ तुम हर थोड़ी देर में मुझे पुकारा करती थी

वो कमरा जहाँ तुम मुझे बस मुस्कुराकर देखा करती थी


वो बिस्तर जहाँ हम एक दूजे के हो कर सो जाया करते थे

वो अलमारी जहाँ तुम्हारे ना जाने कितने कपड़े हुआ करते थे

तुम्हें फिर भी कम लगते थे, हैं ना ?


वो रसोई जहाँ तुम मेरे लिए खाना बनाया करती थी

ओर मैं हर सुबह हमारे लिए चाय बनाता था,

अदरक वाली, तुम्हें पसंद थी ना !


वो कभी तुम्हारा मुझसे किसी बात पर यूहिं झगड़ जाना

मेरा माफ़ी माँगना ओर तुम्हारा फिर मुझे गले लगाना

तो कभी किसी बात पर मेरा तुमसे रूठ जाना

तब भी मेरा ही माफ़ी माँगना और तुम्हें गले लगाना


कभी नहाने जाते वक़्त तुम कैसे 'तौलिया' बाहर भूल जाती थी

ओर फिर जब मैं 'तौलिया' देने आता,

तुम कैसे मुझे अपने पास खींच लेती थी


ये घर, ये कमरा सूना सूना सा लगता है आजकल

ना तुम्हारी यहाँ मुस्कुराहट है,

ना तुम मेरा नाम पुकारा करती हो


ये बिस्तर आज भी रातों को आवाज़

किया करता है मेरे करवट बदलने पर

अब इसे कैसे समझाऊँ कि मैं

आजकल अकेला सोया करता हूँ


ये पास रखी अलमारी को खोलने

पर भी अफ़सोस होने लगा है

तुम्हारे जिस्म की ख़ुशबू से महकते

कपड़े अब यहाँ नहीं हुआ करते हैं


अब रूखा-सूखा जैसा खाना बने,

मैं खा लिया करता हूँ

चाय भी आजकल बिना अदरक की पीता हूँ,

तुम्हारी याद आ जाती है वरना

झगड़ने को भी अब कोई है नहीं,

गले लगाने को भी अब मसनद ही है मेरे पास


तुम्हारे आने से ख़ुशी आयी थी,

एक अरसे तक चले बुरे हालात के बाद

मालूम ना था इतना कुछ बदल जाएगा,

एक छोटे से लफ़्ज़ 'तलाक़' के बाद।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sumit Soni

Similar hindi poem from Abstract