स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
हर वक्त
देश भक्तो की आंखोमे
देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब भी देश के लिए स्वर्गगमन हो,
तभी तिरंगा ही मेरा कफन होगा
ख़्वाहिश एक ही
हैं जिंदगी में,
जब भी मेरा पुर्नजन्म हो
तभ भारत ही
मेरा वतन हो।
आ रहा हैं देश में स्वंतंत्रता दिवस
जब देश आजादी के पचहत्तरवी साल में
प्रवेश कर रहा हैं,
इस साल देश में आया हैं
सुनहरा पल',
मनाया जायेगा
अमृत महोत्सव।
हर साल की तरह देश में लाल किले पर
भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज
तिरंगा झंडा फराया जाएगा,
झंडा ही हैं
देश की आन और शान,
झंडा ऊँचा सदा रहे हमारा।
हर कदम पे हो रहा हैं देश का विकसन
पर अब तक
अधर्म और अवैध देश से
हर संकट
दूर हो जाए देश से,
रहे न कोई भूखा प्यासा,
आओ सब मिलकर मनाए स्वंत्रता
दिवस का जशन राष्ट गान संग
सब भेद भाव जात पात छोड़कर।
