STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

1 min
308

हम सबने यह ठाना है भारत को सुंदर,

स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है

हम 130 करोड़ भारतीयों ने यह माना है कि

हम न गंदगी फैलाएंगे न ही दूसरों को फ़ैलाने देंगे


हम अपने घर को, अपने आस पास को,

अपने शहर को व अपने देश को गंदगी मुक्त बनाएंगे।

हम सबने यह ठाना है भारत को सुंदर,स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है

हम अपना कचरा सड़क पर व ईधर

उधर न तो स्वयं डालेंगे न दूसरो को डालने देंगे।


हम न तो प्लास्टिक व पॉलीथीन का प्रयोग

स्वयं करेंगे और न ही दूसरो को करने देंगे।

यह हम सबने ठाना है भारत को

सुंदर, स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है

हम अपने घर को, सड़क को व अपने शहर को


प्लास्टिक मुक्त करेंगे व दूसरों को भी

ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

हम न तो कूड़ा व प्लास्टिक स्वयं जलाएंगे

और न हीं दूसरो को जलाने देंगे


हम न तो प्रदूषण करेंगे और न ही

दूसरों को प्रदूषण करने देंगे

हम सबने यह ठाना है भारत को सुंदर,

स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract