स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर


हां मैं "स्टेशन मास्टर" हूं करता हूं काम,
रेल परिचालन है जिसका नाम,
ट्रेन संचालन, स्टेशन निरीक्षण,
सिग्नल क्रॉसिंग है जैसे मेरे जीवन का हिस्सा,
सभी काम को करता हूं सतर्कता,सजगता से आहिस्ता आहिस्ता,
प्राणों से भी,प्यारा लगता मुझे स्टेशन , स्टेशन में बसते मेरे प्राण हैं,
स्टेशन से जाना जाता हूं मैं,मुझसे ही स्टेशन की पहचान है,
खुद से भी ज्यादा हूं प्रेम करतासहेज मन उपवन में इन्हे रखता हूं।
हां मैं "स्टेशन मास्टर" हूं ।।