STORYMIRROR

Sp Smruti Ranjan Pati

Inspirational

2  

Sp Smruti Ranjan Pati

Inspirational

स्कूल के वो दिन

स्कूल के वो दिन

1 min
3.0K

बचपन से ही मां का हाथ थाम कर स्कूल तक का सफर करवाया है 

ये यारोंं स्कूल के दिनों में भी क्या दिन बिताएं हैं

मुझे याद है वो दिन जब हम एक दूसरे के साथ झगड़ते थे

टिफन की बेल बजते ही खत्म कर देते थे

वो चेहरे वो दिन भी याद आते हैं 

ये यारों स्कूल के दिनों में भी क्या दिन बिताएं हैं

पहले दिन की पहली क्लास याद है 

वो तो चला गया पर उसकी याद अब तक साथ है

याद है वो दिन जब हम स्कूल की छुटी की बेल का इंतज़ार करते थे

ये यारों स्कूल के दिनों में भी क्या दिन बिताएं हैं

स्कूल का वो पहला प्यार कुछ अनोखा था उसका विचार

कुछ साथ हैं कुछ नहीं पर प्यार होता था एक बार

वो तो पता है कि वो दिन नही आएंगे 

पर याद आते है वो दिन 

ये यारों स्कूल के दिनों में भी क्या दिन बिताएं हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational