STORYMIRROR

Julie p

Inspirational

3  

Julie p

Inspirational

शत शत नमन

शत शत नमन

1 min
1.7K

ऐ वतन पे मर मिटने वालों 

इस वतन की शान हो तुम 


मत समझो खुद को कमज़ोर कभी

शक्ति की एक पहचान हो तुम 


सैनिक कहें या देशभक्त तुम्हें हम

सदैव सतर्क रहने वाले जवान हो तुम 


उस पिता की आँखें नम हुई क्यों 

जिनका गौरव और सम्मान हो तुम 


नत मस्तक हो उस माँ के आगे 

जिस माँ की ममता और जान हो तुम 


अमन प्रेम और शांति के हित में 

सरहद पे लहूलुहान हो तुम 


दे रहें हैं श्रद्धांजलि तुम्हें ऐ वीर

जिस वतन के लिए कुर्बान हो तुम 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational