वो सुबह कब आएगी
वो सुबह कब आएगी
1 min
304
वो सुबह कब आएगी
जब हर लड़की खुले आसमान के नीचे
चैन की साँस ले पाएगी,
कब एक माँ बिना किसी डर के
अपनी बिटिया को
खुल कर जीना सिखाएगी,
कब तक हर लड़की
नापाक इरादों से खुद को बचाएगी,
कब तक यूँ ही लड़कियों की
असमत लूटी जाएगी,
वो सुबह कब आएगी
जब हर लड़की इज्ज़त से जी पाएगी।
