सैनिक
सैनिक
मोहब्बत वतन से इस कदर निभा गए
कर न्योछावर सब वतन पर गए
निभाने मातृभूमि से इश्क हंसते-हंसते सो गए
तिरंगा कर कफन को वह शहीद हो गए
कुर्बानी उन वीरों की जहन में याद रहेगी
मत भूलना तुमसे बस यह फरियाद रहेगी
जब-जब वतन से इश्क की कोई बात चलेगी
हर नौजवान के सीने में एक आग जलेगी
हमारे आने वाले कल के लिए वह अपना कल खो गए
कुछ ऐसे शूरवीर थे
जो हंसते-हंसते सो गए
पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को शत-शत नमन