सैनिक का जीवन
सैनिक का जीवन


एक सैनिक का जीवन बड़ा ही संघर्षों से भरा होता ,
एक सैनिक सेना के जीवन को अपनी इच्छा से अपनाता,
एक सैनिक सबसे पहले अपनी क्षमता का परिचय ट्रेनिंग में देता,
बड़ी ही कठिन ट्रैनिंग के बाद उसे सेना में भेजा जाता,
सेना के जीवन में भी प्रतिदिन वह नई नई ट्रेनिंग लेकर एक अच्छा सैनिक बनता जाता,
उसके अंदर भारत मां की रक्षा के लिए जीवन बलिदान का लक्ष्य कुट कूट कर भरा होता,
वह निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता रहता तथा अनेक कठिनाइयो के बावजूद हंसते हुए अपना कार्य करता जाता,
जब हम सब सो रहे होते हैं तब वह सीमाओं की रक्षा करता रहता,
वह न केवल देश की सीमाओं पर लड़ता बल्कि देश के अंदर भी आतंकवादियों व नक्सलवादियों से लड़ता,
एक सैनिक अपने परिवार की चिन्ता छोड़ समस्त देश की चिंता करता,
एक सैनिक का जीवन साधारण न होकर एक असाधारण होता,
एक सैनिक का जीवन बड़ा ही संघर्षों से भरा होता।