रिश्ते का स्वाद
रिश्ते का स्वाद
रिश्ता
कसैला होता है
रिश्ता
कसैली है
रिश्ता
मीठा होता है
रिश्ता
मिठाई है
रिश्ता
तीखा होता है
रिश्ता
मिर्ची है
रिश्ता में
हर तरह का
स्वाद हैं
रिश्ता सारे
स्वादों को
समेटे
बस चलते
रहता है
रिश्ता
बेस्वाद
भी होता है
फिर भी
संबंधों में
बंधकर
आगे बढ़ते
रहता है
मंजिल के करीब
पहुंचते रहता है.
