परिवार
परिवार
माता, पिता, भाई, बहन से मिलकर बनता है परिवार,
जिसमें छिपा होता है सबका प्यार,
नसिब वालों को मिलता यह उपहार।
खुशी हो या गम, जीत हो या हार,
दोनों में साथ देता परिवार।
जिसके साथ गई परिवार का ताकत
कोई तोड़ नहीं सकता उसका हिम्मत
इसीलिए तो कहा जाता है -
स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा होता है परिवार
जहां मिलता है बड़ी का आशीर्वाद और प्यार।