प्रदुषण मुक्त दिवाली
प्रदुषण मुक्त दिवाली
आओ मनाएं प्रदूषण मुक्त दिवाली
लाये हर जगह उमंग और खुशहाली।
दीप और रंगोली का है ये त्योहार,
आएँगी खुशियां हज़ार।
न जलाये हम पटाखे,
आगे बढे प्रदूषण हटाके।
न लो पटाखों का सहारा,
दिए जलओ और करो उजियारा।
रोशनी से भागेगा अँधियारा डरकर,
मिठाइयाँ बाँटेंगे हर घर।
जब बजते हैं रात के बारह ,
करता लक्ष्मी माँ की पूजा हिंदुस्तान सारा।
बनाएं हम रंग-बिरंगी रंगोली
सुन्दर से सजाएं पूजा की थाली।
लड्डू -पेड़े के डिब्बे करदे खाली ,
आओ मनाएं प्रदुषण मुक्त दिवाली।