STORYMIRROR

Akkriti Behuray

Children Stories

4  

Akkriti Behuray

Children Stories

विद्यालय के दिन

विद्यालय के दिन

1 min
418

विद्यालय है जीवन का वरदान,

क्योंक शिक्षा है बहुत महत्वपूर्ण। 

देता है बुद्धि और ज्ञान,

और दुर्गुण को बनता है सदगुण। 


खेल-खेल में करे पाठों को कंठस्थ,

योग और व्यायाम करके रहते हम स्वस्थ। 

भोजन के बाद खेलते हम मित्रों के संग,

बांटे खुशियां और उमंग। 


कोई बनाये रंग बिरंगे चित्र,

कोई करे मनमोहक नृत्य। 

हर बच्चे में है कौशल और प्रतिभा,

वे फैलाते हैं एक नयी विभा। 


हमें हमारे कर्तव्य और क्षमता का बोध कराते,

बच्चो के जीवकण में उजाला लाते। 

अच्छी शिक्षाप्राप्त करके हम बने महान 

मिले हमें आदर और सम्मान। 


ऐसा है हमारा विद्यालय,

जहां शिक्षा है रुचिकर, संलग्न और आनंदमय।



Rate this content
Log in