STORYMIRROR

हनुमंत hanumant किशोर kishor

Abstract

4  

हनुमंत hanumant किशोर kishor

Abstract

पांव

पांव

1 min
382

जानेमन 

तुम्हारे पाँव बहुत खूबसूरत हैं

नरम गलीचे पर नही

तुम रखती हो इन्हे 

खुरदुरी पथरीली ज़मीन पर

तुम्हारे चेहरे से नहीं

तुम्हारे पाँवो से खुलते हैं

तुम्हारी ज़िंदगी के राज़


.इन्हे देखकर ही समझा जा सक है

कि समय की शिला पर

 चेहरे नहीं, क्यों दर्ज़ होते हैं पांव ?

और कैसे कुछ चेहरों की कागज़ी खूबसूरती के लिये

क्यों बेहद बदसूरत होना पड़ता है कई कई पाँवों को ?


जानेमन 

तुम्हारे पांवों मिलती हैं मौसम की सब निशानदेही 

जैसे बिवाइयों की दरारों में छिपा होता है ठिठुरता माघ

अँगुलियों के बीच ग़लती चमड़ी

गवाही देती है रसोई में घुसे बारिश के पानी की.. 

फूटते हैं जब पाँवों के छाले तो

कुछ तो जुड़ा जाती होगी

जेठ में धरती की तवे सी तपती पीठ


जानेमन 

तुम्हारे पाँव असमाप्त कविताएँ हैं

जो संघर्ष के एक सिरे से संघर्ष के

दूसरे सिरे तक अविराम फैली हैं


तुम्हारे पाँवो के जरिये 

कुदरत मौत का विलोम रचती है ....

मज़ाक में न लो इसे तो कहूँ

ज़िंदगी पे जब भी प्यार आता है बहुत 

इन्हे चूमने को जी होता है बहुत।


Rate this content
Log in

More hindi poem from हनुमंत hanumant किशोर kishor

Similar hindi poem from Abstract