नया सवेरा
नया सवेरा
काली बादलों से घिरी धरती फिर मुस्कुराएगी
दोस्तों की खिलखिलाहट वादियों में गुंगुनायेगी।
काली घटा कब तक सूर्य का ताप रोक पाएगी
आत्मविश्वास से भरी दुनिया नया सवेरा लाएगी।
माना दोस्तों का चियर्स, गुदगुदी कर जाता है
गोलगप्पे का स्वाद मन ललचाता है।
माना भीड़ की शोर शांत सो गयी पड़ोस की
ग्राउंड वीरान हो गयी।
चिंटू का बल्ला किसी कोने में सोया है
बहुतों ने अपनों को खोया है।
पर कब तक चट्टान नदी की धारा रोक पायेगी
नीरस पड़ी धरती फिर मुस्कुराएगी।
हम फिर हाथ पकड़ पार्को में मंडर
ाएंगे
इश्क़ से इश्क़िया फरमाएंगे।
महिलाओं की पंचायत गलियों की शोभा बढ़ाएगी
पिंटू की पतंग आकाश में फिर लहरायेगी।
फ्राइडे नाईट का फिर होगा बोलबाला जब मिलेंगे
सब दोस्त खिल उठेगा मधुशाला।
चाय पे चर्चे की फिर होगी शुरुआत
कांग्रेस बनाम बीजेपी की होगी बात।
आईपीएल सोनी टीवी पे आएगा CSK
फिर फाइनल में पहुंच जायेगा।
चिंटू का बल्ला चौके-छक्के से करेगा बात
अच्छे दिन की फिर होगी शुरुआत।
हमने चाँद पे घर बनाया है विघनों को गले लगाया है
हमे वायरस क्या हराएगा जीतने आया था,
हार कर चला जायेगा।