Aman Dewangan

Inspirational

3  

Aman Dewangan

Inspirational

नौजवान क्रांति

नौजवान क्रांति

1 min
72


नौजवान क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है।


संकट नहीं चुनौती है ये, जो आज देश पे छाया है।

साथ कोरोना योद्धाओ के, नौजवानों ने बेड़ा उठाया है।

चुनौती थोड़ी बड़ी है ये

मुश्किल की घड़ी है ये,

दुश्मन की साजिश से, जज्बा बड़ा हमारा है।

नौजवान क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है।


ये वक्त नहीं राजनीति का, मिलकर कदम उठाना है,

एकता की ताकत से, दुश्मन को हराना है,

युद्ध जितना भी कड़ा रहेगा,

देश हमारा खड़ा रहेगा,

छोटी मोटी हवाओ से, बुझता नही सितारा है,

नौजवान क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है।


खुशहाली है मंज़िल अपनी, 

यही साहिल, यही किनारा है,

आत्मनिर्भर भारत का सपना बना हमारा है।

नौजवान क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है।


नमक में गला देंगे तुझे

मिट्टी में मिला देंगे।

जो तू बोला हिंदुस्तान के खिलाफ।

जुबान काटकर तेरी कुत्तों को खिला देंगे।।

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational