STORYMIRROR

Shashi Tiwari

Inspirational

4  

Shashi Tiwari

Inspirational

मुस्कराते चेहरे

मुस्कराते चेहरे

1 min
262

कहीं पढ़ा था कि चेहरा दिल का 

आईना होता है, पर क्या यह सच है ?

क्या सच में एक मुसकुराते इंसान के जीवन में

कोई दुख नहीं रहता है ?


या शायद वह दुख में भी

मुसकुराना सीख लेता है ।

और यही तो जीने की असली कला है,

चलो हम भी यह हुनर आजमाते हैं

हर उलझन को हँसते हुए सुलझाते हैं।


अपने नजरिए को बदलकर

इस खूबसूरत दुनिया को

और भी खूबसूरत बनाते हैं।


वैसे भी हॅसी संक्रामक होती है,

एक चेहरे की मुसकुराहट

दूसरे चेहरे पर भी मुस्कान ले आती है।


किसी के आँसुओं की वजह

 बनने से अच्छा है

किसी की खुशी की वजह बन जाएँ,

अपने दर्द को भूलकर

दूसरों के दर्द की दवा बनाने जाएँ।


दया का पात्र बनने से अच्छा है

दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational