STORYMIRROR

Abhijeet Hazari

Inspirational

3  

Abhijeet Hazari

Inspirational

महिला

महिला

1 min
243

अपने निजी कष्टों को दुनिया से छिपाती है, 

जन्म से सिर्फ अपने फर्ज़ निभाती है, 

पहले अपने परिवार को संभालती है

फिर किसी के घर को सँवारती है, 

किसी के सपनों को वो अपनाती है

और फिर उन्हें वो सजाती है, 

अपने स्वार्थ का ना उसकी ज़िन्दगी मे कोई स्थान है, 

क्यों की उसका ओहदा ही इतना महान है, 

जो जन्म देता है वही अगर भगवान है,

तो मां के रूप में बहुत अवतारों को देख चुका ये जहान है, 

चाहे मां, बहन, दोस्त किसी भी रूप मे मै जब हूं इनसे मिला, 

तो सिर्फ प्यार, निस्वार्थ, हिम्मत ही देती है हर महिला।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Abhijeet Hazari

Similar hindi poem from Inspirational