महात्मा गांधी
महात्मा गांधी
लाठी ले के चले थे वो
अंग्रेजो को धूल चटाने को
फिर चाहे राह में उनके बारिश हो या अंधी
अटल-अडिग थे वो तभी तो उनका नाम था महात्मा गांधी ।
कहते थे वो कभी न तुम रो
न डर से डरो ना , न हार से हरो ना
एक छोटी सी मुस्कान के साथ
बस आगे बढ़ते रहो ना ।
जब वह गए दक्षिण अफ्रीका
करने अपनी वकालत की पढ़ाई
देख कर अस्वेतो पे स्वेतो की कराई
उन्होंने शुरू कर दी एक नई लड़ाई ।
देश के प्रति उन्होंने निभाई नागरिकता
अंग्रेजो के खिलाफ किया हम इंसानों को जागरूकता
करते वह शांति से काम
तभी तो वो लगा पाए अंग्रेजो पे लगाम ।
अस्वेतो को इंसाफ दिलाया
भारत देश आजाद कराया ।
