महामारी और सरकार
महामारी और सरकार


कोरोना की महामारी ने भारत को रुलाया,
इतिहास में जो हुआ ना कभी,
संकट लॉकडाउन का पूरे भारतवर्ष पर छाया।
बेरोजगार, बेबस, लाचार हुए मजदूर प्रवासी,
आपदा प्रबंधन सरकार की नहीं थी प्रभावशाली।
आँकङे मौत के हमने देखे , इस भयंकर महामारी के,
पर देख ना पाए उन मौतों को,
जो हुए पुलिस के अत्याचार और गरीबी के भीषण अकाल से।
कोरोना की महामारी ने भारत को रुलाया, &
nbsp;
इतिहास में जो हुआ ना कभी,
संकट लॉकडाउन का पूरे भारतवर्ष पर छाया।
पीएम केयर्स फंड सरकार लाई लोगों की मदद को,
पर क्या मदद वास्तव में मिला उन दीन गरीबों को।
यह निधि है नहीं, आरटीआई के दायरे में,
न जाने क्या हुआ इसका, यह भी है अब प्रश्न में।
कोरोना की महामारी ने भारत को रुलाया,
इतिहास में जो हुआ ना कभी,
संकट लॉकडाउन का पूरे भारतवर्ष पर छाया।