मेरे मोक्ष का रास्ता
मेरे मोक्ष का रास्ता


मेरा मंदिर भी वो, मेरा मस्जिद भी वो
मेरा चर्च भी वो, मेरा गुरुद्वारा भी वो
जहाँ बस्ती मेरी आस्था वो, वो स्कूल है मेरा...
मेरे भगवान मेरे गुरु हैं
मेरी दुआ बस आपका आशीर्वाद है
मेरे सपनों की उड़ान आपके चरणों से है
मेरा वजूद ही आपके होने से है....
मेरे हर दुख के हिस्सेदार
मेरी हर जीत के हक़दार
मेरा प्रसाद आपकी हर कसौटी है
मेरी ज्ञान की प्राप्ति आपके सामने सर झुकाने में है....
मेरा हौसला कभी टूटा नहीं
क्योंकि वक़्त के हालात से आप झुके नहीं
मेरी गुरू दक्षिणा का क्या मोल
जब सारा जहाँ आपके मुख में हो
मेरी ज़िन्दगी की हर सफलता अधूरी है
जिनमे आपका साथ ना हो
मेरे हर जन्म का अवतार चाहे जो भी हो
बस किस्मत में आपका साथ हमेशा मुकम्मल हो....