मेरे ईश्वर
मेरे ईश्वर
मेरी हर पुकार तुझे बुलाएगी
मेरी हर चीख तुझे रूलाएगी
मै जागती रहूं तु सोता रहे
हर उम्मीद मेरी ठुकराएगी
मेरी हर चाहत तुझे जगाएगी
मेरे दिल में दर्द है इतना कि
तुझे भी कभी रूलाएगी
मौत की खौफ़ नहीं मुझे
क्योंकि मौत सिर्फ मुझे सुलाएगी
मैं हर वक़्त तेरी यादों में
खोई रहती हूं, मेरे मौला!
मेरा विश्वास है प्रभु वक्त पे
वो मुझे भी कभी तुझसे मिलाएगी।
