माता पिता की सेवा
माता पिता की सेवा
माता-पिता की सेवा करो
माता-पिता की सेवा करो
भगवान इनमें बसते सदा
फिर क्यों होता तू इनसे जुदा..
माता-पिता की सेवा करो....
आँखों में आँसू ना आने दिए
सबकुछ जुटाया तेरे लिए
पल-पल परिश्रम वो करते रहे
खुद को मिटाया तेरे लिए
माता-पिता ही है ईश्वर खुदा..
फिर क्यों होता तू इनसे जुदा...
माता पिता की सेवा करो....
सुख सारा तुझको दिया
दुख जो भी था खुद ने लिया
भूल गया उनके एहसान को
पूरे किए तेरे अरमान को
ईश्वर ने भी की जिनकी पूजा..
फिर क्यों होता तू इनसे जुदा...
माता-पिता की सेवा करो....
