माँ
माँ
माँ तू है मेरी लाईफटाइम सखी,
तेरे प्यार के लिये हमेशा रहूँगी भूखी।
माँ शब्द में ममता है,
उसमे हर दिन रमता है।
माँ कि एक पुकार कानों मे गूँजती है ,
उसको देखने के लिये आँखें तरसती है।
माँ तू माँ है,
तुझ मे ही सारा जीवन समा है,
तुझ मे ही सारा जीवन समा है।