STORYMIRROR

Jaya Lakshmi

Inspirational

3  

Jaya Lakshmi

Inspirational

मां तेरे जाने के बाद

मां तेरे जाने के बाद

1 min
160

क्या लिखूं मन की कैनवास पर कोई रंग अब चढ़ता ही नहीं,

मां तेरे जाने के बाद कोई मन की बात समझता ही नहीं।

पापा की आंखें हैं सूनी, सूना घर सूनी बगिया,

तेरी रोटी की आस लिए, जोर - जोर से रंभाती गैया ।

आंगन की तुलसी सूख गई, मां जबसे तू रूठ गई,

खाने में कोई स्वाद नहीं है, तेरे सिवा कुछ याद नहीं है।

देखती हूं जब तेरी तस्वीर, लगता है तुम आ जाओगी,

करोगी लाड - प्यार करोगी, माथा मेरा सहलाओगी।

कर लेती हूं आंखें बंद मैं, ख़्वाब सुनहरा टूटे ना,

सपना तो सपना ही सही मां, साथ तुम्हारा छूटे ना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational