लक्ष्य प्राप्ति
लक्ष्य प्राप्ति

1 min

421
लक्ष्य तो है बहुत ही मूल्यवान,
उसी ने प्राप्त किया है जो बन गया है गुणवान
लक्ष्य के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है,
वो कहते है न की "कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है"
उसी तरह लक्ष्य प्राप्ति के लिए बहुत श्रम करना पड़ता है
और साथ ही साथ त्याग भी करना पड़ता है !