लक्ष्य होना चाहिए
लक्ष्य होना चाहिए
लक्ष्य होना चाहिए ,
लक्ष्य के बिना ज़िंदगी
व्यर्थ है ।
लक्ष्य से ही तुम्हारी ,
पहेचान होगी ।
लक्ष्य के लिए जीना सीखो तुम ।
जब तक लक्ष्य ना मिले ,
तब तक अड़े रहो तुम ।
सुबह रात दिन ,
सब लक्ष्य को दो ,
लक्ष्य तुम को ,
एक नयी ज़िंदगी देगा ।
लक्ष्य से तम्हारी ख्वाइश ,
पूरी होंगी ।
लक्ष्य के बिना ज़िंदगी ,
व्यर्थ है ।
कोई तो लक्ष्य होना चाहिए ,
जिसके लिए तुम बने हो ,
लक्ष्य के लिए पूरी ,
कायनात से लड़ो तुम ।
लक्ष्य तुम को ,
आने वाला सुख देगा ।
लक्ष्य से तुम्हारी ,
ज़िंदगी बदलेगी ।
अभी तुम अपना लक्ष्य को ,
ढूंढो तुम ।
लक्ष्य के लिए जीना ,
सीखो तुम ।
