STORYMIRROR

Vaanya Jain

Abstract

4  

Vaanya Jain

Abstract

लगन

लगन

1 min
599

तन्हाइयों में जीना सिखा रहे हैं वो हमें,

अपनों से जुदा होकर जीना नहीं,

मरना सिखा रहे हैं वह हमें।

कहते हैं एक दिन जुदा सबसे होना ही है,

फिर लगन किसी से लगा कर करना क्या है?

लगन लगानी है तो खुदा से लगाओ,

ताकि अपनों से हो जुदा जब, उसके पास जाओ

तो वह तुम्हें दोज़ख में न भेजे

वापस किसी की कोख में ना भेजें

रिश्तों के मकडजाल से निकालकर,

रख ले अपने ही पास,

बनाकर अपना दास.


Rate this content
Log in

More hindi poem from Vaanya Jain

Similar hindi poem from Abstract