कोरोना
कोरोना
हे बचना ए कोरोना,
मोदी जी आ गए,
कोरोना से बचने,
कोरोना से लड़ने,
मोदी जी भिड गए,
लॉकडाउन करवा कर,
सोशल डिस्टेंसिंग मनवा कर
लोगों की बचाई है जान,
बचना ऐ कोरोना,
मोदी जी आ गए,
है बचना ऐ कोरोना,
मोदी जी आ गए,
कोरोना से लड़ने कोरोना को मिटाने,
मोदी जी ने ले ली है कसम,
डॉक्टर फेल सभी फेल,
कोई न जाने क्या है खेल,
कोरोना को कैसे जड़ से मिटाएं,
कैसे और कब तक वैक्सीन लाए,
सभी फार्मूले फेल हुए हैं,
मोदी जी का सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूला चल पड़ा,
कितने-कितने जान बचाए,
वाह मोदी वाह वाह मोदी,
वाह मोदी वाह वाह मोदी,
दुआ लगे सभी की तुमाको,
बचना ऐ कोरोना ,मोदी जी आ गए,
हे बचना ए कोरोना मोदी जी आ गए |
