STORYMIRROR

Avina Punjabi ♥️

Abstract Inspirational

4  

Avina Punjabi ♥️

Abstract Inspirational

कोरोना वॉरियर्स

कोरोना वॉरियर्स

2 mins
376

माना कि आज देश कोरोना की महामारी से सुनसान है,

किन्तु योद्धाओं ने भी इस दहशत को मात देकर देश को बचाने की ठानी है,

यह जानते हुए भी कि यह लड़ाई बहुत लंबी है,

किंतु हार न मानने की प्रतिज्ञा भी इन्होंने अवश्य ली है,

नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।


खड़े हैं भूखे प्यासे सड़क और चौराहों पर,

दे रहे हैं मदद उन जरूरतमंदों को राहों पर,

मत मारो पत्थर उन्हें वह तुम्हें बचाने आए हैं,

डूब जाए ना अंधकार में देश वह दिया जलाने आए हैं,

नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।


अवश्य ही कोई अपना रोज़ शाम इनका इंतजार करता है,

किंतु मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की इन्होंने ठानी है,

यह जानते हुए कि मौत इन्हें भी अपने जाल में टटोल सकती है,

किंतु हमारे जीवन का ज्योत को हाथ मे लिए सदैव जलाने की इन्होंने ठानी है,

नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।


यह जानते हुए भी कोरोना का रोग कितना गहरा है,

किंतु अपनी जान की परवाह किए बिना मानव को जीवन दान देने आए हैं,

सलाम है उन डॉक्टरों को आज जो भगवान का स्वरूप बनकर मानव को बचाने आए हैं।

कोरोना का डर सीमा पर खड़ी सेना और खाकी वर्दी वालों में अवश्य है,

किंतु वे भारत मां की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाने के लिए अडे है।


सलाम है उन सेनाओं और पुलिस

कर्मियों को आज जो कठिनाइयों में भी डटकर खड़े हैं।

सीमा पर खड़े रहकर आज केसरी रंग तेरे नाम हो गया,

अस्पतालों में भगवान का स्वरूप बनकर

जीवन दान देकर सफेद रंग का प्रतीक तू बन गया।


घर से बाहर निकलकर दूसरों की सेवाओं में

लगकर योद्धाओं आज देश की हरियाली का कारण तु बन गया

हे शूरवीरों आज ये तिरंगा भी तेरे नाम समर्पित हो गया।

नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो आज देश को कोरोना से बचाने आए है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract