कोरोना वायरस से बचाव
कोरोना वायरस से बचाव
मिला अवसर सभी को अब सनातन धर्म अपना लो,
त्याग दो जीव हिंसा को अहिंसा को भी अपना लो।
बचालो देश को अपने कोरोना वायरस से अब,
गरम पानी पियो मिलकर व शाकाहार अपना लो।।
धुलो नित हाँथ साबुन से लगाओ मास्क चेहरे पर,
न जाओ उस जगह पर तुम जहाँ वायरस हो पहरे पर।
लगाओ ना किसी को तुम गले से हाँथ ना पकड़ो,
रहो अब दूर इक मीटर हवा आये ना चेहरे पर।।
समस्या हो किसी को यदि किसी की साँस फूले तो,
दरद हो सर, गला बैठे कोई खांसी में छूले तो।
कोई बुखार में हो तो मिले जाकर चिकित्सक से,
जगाये प्राणी हर इस देश में कोई भी भूले तो।।
