कोरोना पैरोडी (ये पर्दा हटा दो)
कोरोना पैरोडी (ये पर्दा हटा दो)
यह कोरोना जो आया,
था चीन ने जिसको बनाया,
वो खुद भी संभालना पाया,
उसको इसने ही दुबकाया
कर दिए ढेर कई।
अरे पूरी दुनिया को मरवाया, कर दिए ढेर कई।
कोरोना से बचना है तो तुम, बात धरम की मानो
भारत की संस्कृति को तुम, यार सदा ही जानो
न हाथ किसी से मिलाना, बस नमस्ते ही बुलाना
भीड़ भाड़ में तुम न जाना, रखना परहेज यहीं।
अरे पूरी दुनिया को मरवाया, कर दिए ढेर कई।
छीकते खाँसते वक़्त सदा तुम, हाथ नाक पे रखना
सेनेटाइजर से बार बार तुम, उसे साफ फिर रखना
मास्क को मुँह पे लगाना, ये बात भूल ना जाना
सावधानी तुम अपनाना , करना देर नही
अरे पूरी दुनिया को मरवाया, कर दिए ढेर कई।
