STORYMIRROR

maahi mehra

Inspirational

3  

maahi mehra

Inspirational

कल

कल

1 min
206

कल तो आयेगा पर क्या

कल, कल जैसे होगा? 

हम कल भी शायद मिले

पर क्या हम कल जैसे होंगे? 

कल की ही तो बात थी 

जब बीता कल गुजरा था.


कल, कल में कब बीत गया

ना खबर लगी ना एहसास हुआ


बीता कल, आने वाला कल 

सब भ्रम- ए - जिंदगी

सच है तो सिर्फ ये पल

जिस पल लिखा ये पढ़ा ये


छोड़ कल की चिंता में डूबना

बस आज में जीता चल

कौन जाने, 

कौन सी रात की सुबह ना हो.. 


जिंदगी की हर पल हर मुलाकात

ऐसे करो जैसे ये पल

लौट के नहीं आने वाला कल


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational