खुद से प्यार
खुद से प्यार
एक बार खुद से प्यार तो कर
फ़िर करना वादे, भरोसा दूसरों पर।
किसी और के लिए खुद को कम ना कर
तू, तू है ये समझा कर।
किसी के इंतजार मे खुद का वक्त जाया ना कर
अपना काम, मेहनत कर ।
किसी के याद में खुद को खोया ना कर
तू खूद से प्यार कर।
पहली मुलाक़ात की खातिर
तू अपना सब कुछ ना त्याग कर।
ये तेरी जिंदगी है, जी ले जी भर।
खुद को खुश रखा कर ।
दूसरों की बातों में आया न कर
सारी उम्र खुद से प्यार कर ।
ज्यादा सोचा न कर
रब पे भरोसा कर ।
- सिध्दी भट्टड 🌻
