STORYMIRROR

कहानियों की कहानी

कहानियों की कहानी

1 min
13.5K


कहानियों की भी अपनी कहानी
होती है, उन्हें वो कहानी गुनगुनाने दो.
हर दर्द की एक भावना, कराहों की
खुशी अपनी है, वो सुनाने दो.


खुशबू है पसीने में भी, गुलाब भी
पथरीला हो सकता है; देखो.
कृष्ण के प्रेम में मीरा
भोजराज को कर गई अनदेखा; सोचो.


बहती हवाएं भी ठहरतीं
महसूस करो सन्नाटे की सरगर्मी को.
आगे तो बढ़ ही जाओगे
कभी भूत में भी पलटो.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational