STORYMIRROR

Sahenur Begum

Inspirational

2  

Sahenur Begum

Inspirational

कदर

कदर

1 min
346

वक़्त ने कहा कदर करो मेरी 

तुम्हारी कदर लोग करेंगे 

जुबान ने कहा कदर करो

अल्फाज़ की 

तुम्हे तरिफें मिलेगी 


दिल ने कहा कदर करो मेरी 

तुम्हें मोहब्बत मिलेगी

शरीर ने कहा कदर करो मेरी 

तुम्हें ताकत मिलेगी 


दुनिया ने कहा कदर करो मेरी 

तुम्हें दौलत मिलेगी 

माँ-बाप ने तो कुछ

कहा ही नहीं 

जबकि उनके कदर करने से

पूरी जन्नत मिलेगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational