कभी कभी
कभी कभी
कभी कभी कुछ बोलने से तो अच्छा है चुप रहना
कभी कुछ करने से पहले बहुत बार सोचना चाहिए
और कभी कभी अपने दिल की सुनना चाहिए,
क्यूँ की हरबार दिल गलत नहीं होता है।
कभी किसी पे इतना भरोसा नही करना चाहिए
कभी कभी अनसुनी बातों में यकीन करना गलत है
कभी किसी का दिल नहीं तोडना चाहिए
खासकर के यो तुम्हें अपने से भी ज़्यादा प्यार करता है।
कभी कभी आपने दर्द को छुपाना ही सही है
कभी कभी आपनो से दूर रहेना ही सही होता है
कभी कभी नफ़रत प्यार में बदल जाता है
और कभी कभी बही प्यार जिन्दगी बदल देता है।
