जन्मदिन मुबारक़ हो - मेरे भाई
जन्मदिन मुबारक़ हो - मेरे भाई
तोहफ़े का पता नहीं
लेक़िन दुआ है दिल से
तू खुश रहे और
दूर रहे हर मुश्किल से
ज़िन्दगी लम्बी हो
इसका पता नहीं,
लेकिन
दुआ है -जितनी भी हो,
उसके हर लम्हे में खुलके जिए तू
सदा ज़िंदादिल और खुश रहे तू
पैसा भले कम हो
लेक़िन
शान से हर सपना पूरा कर सके,
ऐसा हर लम्हा हो तेरा l
तुझे दिल से कहती हूँ,
तू भाई है मेरा, तू भाई है मेरा
