जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी बहुत खूबसूरत है.
बस उसे जीना सीखो.
हम आज हैं कल नहीं.
ये दुनिया बहुत खूबसूरत हैं.
सब जी भर के देख लो.
हमारी खुशियां छोटी छोटी बातों में भी हैं.
जिंदगी बहुत खूबसूरत है.
आजाद पंछी की तरह उडान लो.
अपनी उडान ऐसे भरो के सब ख्वाब भी छोटे लगे.
आपके आस पास जो हैं उन्हे बस खुश रखो.
अपना समय अपने दिल के करीब जो है उन्हे ज्यादा समय दो.
पशु प्राणी को प्यार दो बहुत सारा.
माता पिता के लिए जो बन सके वोह करो.
वक्त किसी के लिए रुकता नहीं.
हमारी किसके साथ आखरी मुलाकात हो पता नहीं .
जो पल मिले उसे ख़ुशी से जी लो.
मुश्किल कुछ नहीं उसे आसन बना के जीना सीखो.
जिंदगी बहुत खूबसूरत है.
