जीवन
जीवन
जीवन की कठिन परिस्थितियों में
हम रोज उलझे जा रहे हैं
कुछ पाने के चाह में
खुद को खोते जा रहे हैं
मिलेगी मंजिल ये
सोच रहे हैं
हर रोज जिंदगी की
परेशानियों से जूझ रहे हैं
मुकम्मल होजाएगा
काफिला मेरा इस हौसले से जिए जा रहे हैं
कुछ उलझनों को सुलझाए
जा रहे हैं।
