STORYMIRROR

Neha Rao

Abstract

3  

Neha Rao

Abstract

जीवन- मरण

जीवन- मरण

1 min
290

जिंदगी

हां हां जिंदगी 

वही जो मां रुपी भगवान ने दी है


कौन कहते हैं कि जिंदगी

सिर्फ एक बार ही मिलती है

मुझे तो जिंदगी रोज रोज मिलती है

वो भी मुफ्त में


ना कोई फार्म भरना पड़ताा है

ना कोई अर्जी लगानी पड़ती है

बस हर पल एक नई सांस साथ

मिलती है जिसमें एक नया

जीवन नया सवेरा भी मिलता है


जो एक नए अनुभव और

एक नई उम्मीद के साथ आता है

इसी को जीवन कहते हैं ना

जीवन में सिर्फ एक बार तो मौत मिलती है।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract