STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Inspirational

जीवन में एक दिन

जीवन में एक दिन

1 min
256

किसने सोचा था कि 

जीवन में एक दिन ऐसा आयेगा 

जब आदमी को देखकर 

आदमी घबरा जायेगा 

उससे मिलने से कतरायेगा 

घर में कैद होकर रह जायेगा । 

कभी कभी ऐसे दिन भी आते हैं 

जो सब कुछ तबाह कर जाते हैं 

कुछ चीजों पर अपना जोर नहीं चलता 

कुछ अपने कर्मों का फल हम पाते हैं 

आपदा में भी जो अवसर तलाश ले 

ऐसे लोग ही तो महान कहलाते हैं 

सारी जिंदगी झूठ का आवरण ओढकर जीते रहे 

ऐसे लोग सच का सामना करने से घबराते हैं 

जीवन में एक दिन तो ऐसा आयेगा 

जब खुशियों का समंदर लहलहायेगा 

हौंसला रख, आशा का दीपक जला 

कर्मपथ पर चलकर ही तू मुकाम पायेगा 

अपने अंदर भी कभी झांककर देख ले 

वहां प्रेम का अथाह सागर तू पायेगा 

सबसे प्रेम कर, मधुर वचन बोल, मुस्कुराकर मिल 

फिर देख, मुकद्दर भी चलकर तेरे पास आयेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract